हम क्यों नहीं मारते पकड़े गए आतंकियों को?

अमेरिका के लिए जश्न का दिन था, उसेब ओसामा को मार गिराया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का कहना था कि ओसामा को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।

ओसामा का इस तरह से मारा जाना भारत की चिंता का विषय बन गया है। अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जंग अब समाप्त हो गई है। दूसरी तरह से देखें तो अमेरिका का पाकिस्तान पर जो भी दबाव था वह अब समाप्त हो चुका है।

ऐसे में अब हिंदुस्तान को जागना ही होगा। दूर इराक में सद्दाम, ओसामा जैसे लोग को मौत देने के बाद हिंदुस्तान में जश्न मनाया जाता है। पर हम अपने यहां पकड़े गए आतंकियों को जेल में बंद करते हैं, उन्हें मौत की सजा नहीं देते, आखिर क्यों ?

Comments

Popular posts from this blog

Shri Krishna – The Teacher of Teachers

SITA – THE SILENT POWER OF SACRIFICE

Magic Behind the Flute